Deepak Halve >
शैक्षणिक परिसरों की खबरें
माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा प्रारम्भ होने वाली है। परीक्षा पूर्व की तैयारियां परीक्षा केन्द्रों पर की जा रही है। सभी साथियों को शुभकामनाये।
(Only Memory recale not anything else )चेक लिस्ट -
१- परीक्षा कक्षों का निर्धारण एवं रोल नंबर लगाना।
२-परीक्षा कक्ष में प्रथम दिवस की ड्यूटी निर्धारित करना।
३-पुलिस थाने के परीक्षा के दिनों एवं समय पर केंद्र सुरक्षार्थ पुलिस
व्यवस्था के लिए पत्र लिखना।
४-थाने से सील्ड पेपर कौन लाएगा ,सुनिश्चित कर तदानुसार अधिकार
पत्र तैयार करना।
५-पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित करना।
६-सील व्यवस्था यथा केंद्राध्यक्ष के हस्ताक्षर वाली सील /वर्ष/हायर
सेकेण्डरी -हाई स्कूल की सील /केंद्र क्रमांक की सील।
७-प्रश्न पत्रों को कंट्रोल रूम से परीक्षा तक पहुँचाने वाले लिफाफे तैयार
करना .
८- रजिस्टर - सूचना /ड्यूटी/उपस्थित -अनुपस्थित परीक्षार्थी /निरीक्षण/
९-नियंत्रण कक्ष में कार्य का बटवारा - यथा -प्रतिदिन बैठक व्यवस्था /
प्रश्नपत्रों का रेकार्ड /परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिका जमा करने का कार्य अगले दिन की आवश्कतानुसार उत्तर पुस्तिकाएं तैयार कर बण्डल बनाना /मानदेय वितरण /बण्डल तैयार कर सीलिंग।
करना। पुलिस थाने पर बण्डल जमा कर पावती व्यवस्था।
१०. परीक्षा में ठोके कितनी बजे कितने बजाना है और कौन लगाएगा।
११- मानदेय वितरण एवं तत्सम्बन्धी रिकॉर्ड कौन रखेगा।
१२-रोल नंबर का डिस्प्ले बढ़ा बोर्ड (मेन गेट पर लगाने हेतु )
१३-सीलिंग सा सम्बंधित सामग्री यथा कपड़ा /सील /चपड़ी /सुई धागा/
१४-चतुर्थ श्रेणी में कार्य का बटवारा यथा -कक्ष में पानी /स्वच्छता आदि
द्वारा - श्री दीपक हलवे " प्राचार्य "
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें